केकड़ी, 16 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि राजस्थान सरकार का बजट राज्य के विकास और नागरिकों के कल्याण पर केंद्रित है। सरकार का लक्ष्य राज्य को एक प्रगतिशील और समृद्ध राज्य बनाना है। सरकार ने सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए पर्याप्त वित्तीय आवंटन किया गया है। वे रविवार को बजट के बारे में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने केकड़ी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान किए है। इसी के साथ गरीबों और वंचितों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को मजबूत किया जा रहा है। वहीं बजट में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है।

सड़कों का बिछेगा जाल विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि बजट में स्वीकृत देवली—फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य जून में शुरु होने की उम्मीद है। इस कार्य के लिए 650 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकारहरपुरा से नागोला तक (हरपुरा, खुमारिया, हिंगोनिया, लल्लाई, भाटोलाव, सरवाड़, जडाना, खंगरा, सातोलाव, खिरियां खुर्द, नागोला) एमडीआर सड़क (केकड़ी-अजमेर) का निर्माण 40 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। वहीं दतोब से केकड़ी तक 25 करोड़ रुपए की एमडीआर सड़क एवं सिंघावल से डबरेला तक 36 किलोमीटर लंबी एमडीआर सड़क, जिस पर 57 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसी के साथ केकड़ी को बजट में रोडवेज डिपो की अहम सौगात मिली है। रोडवेज डिपो बनने के बाद क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी। इसके लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। संभावना है कि जल्द ही डिपो का काम शुरू हो जाएगा। बस डिपो के साथ केकड़ी में सभी सुविधाओं युक्त बस स्टैंड का भी निर्माण होगा।

न्यायिक प्रक्रिया में आएगी तेजी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि केकड़ी शहर में चारभुजानाथ मंदिर के पास सेन्ट्रल पार्क के विकास का कार्य करवाया जाएगा। केकड़ी में विशेष न्यायालय (एससी/एसटी) की घोषणा के साथ ही केकड़ी में राजस्व अपील न्यायालय का कैंप कोर्ट स्थापित करने की घोषणा की गई है। इन घोषणाओं पर अमल से न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी। राइजिंग राजस्थान के तहत औद्योगिक विकास को ध्यान में रखते हुए केकड़ी में नए रिको क्षेत्र की स्थापना की जा रही है। उन्होंने सांसद व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के साथ रेल मंत्री से मिलकर क्षेत्र को रेल लाइन से जोड़ने की मांग करने की बात कही।

केकड़ी से निकलेंगे दो एक्सप्रेस—वे विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि राजस्थान सरकार ने बजट में केकड़ी क्षेत्र से निकलने वाले दो एक्सप्रेस—वे स्वीकृत किए है। जिसमे जयपुर—भीलवाड़ा एवं ब्यावर—भरतपुर शामिल है। इन एक्सप्रेस—वे के बनने से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय परिवर्तन आएगा। उन्होंने बजट में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र को अहम सौगातें देने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जताया है। इस मौके पर भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष रितेश जैन, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, बावन माता मण्डल अध्यक्ष राजवीर हावा, पार्षद मनोज कुमावत, युवा भाजपा नेता राजेन्द्र चौधरी, निजी सचिव अश्विनी शर्मा समेत कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।