Monday, January 19, 2026
Homeशिक्षा'नई किरण नशा ​मुक्ति' अभियान: भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने शब्दों से...

‘नई किरण नशा ​मुक्ति’ अभियान: भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने शब्दों से किया नशे पर प्रहार, कॉलेज विद्यार्थियों ने बिखेरी प्रतिभा की चमक

केकड़ी, 15 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में गुरुवार को नई किरण नशा मुक्तिकार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त भारत अभियान में युवाओं की भूमिकाविषय पर विचार साझा किए तथा समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के लगभग 15 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अपनी वाकपटुता व तर्कों से निर्णायक मंडल को प्रभावित करते हुए राहुल कहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शानू शर्मा द्वितीय, मोहम्मद दानिश अली तृतीय, अंबिका सोनी चतुर्थ व पलक शर्मा पांचवें स्थान पर रही। कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर राजेश नरूका ने बताया कि प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी पांचों विजेताओं को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

केकड़ी: भाषण प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित विद्यार्थीगण।

आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम हैं प्रतियोगिताएं: वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर चेतन लाल रेगर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल सामाजिक चेतना जागृत होती है, बल्कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। उन्होंने जोर दिया कि मंच पर स्वयं को प्रस्तुत करने की कला ही भविष्य में उन्हें सफल बनाएगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीता चौहान ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार आनंद पाराशर ने जताया। इस अवसर पर शहजाद अली, मनोज कुमार ढाका, तनु बसवाल, एकता नेहरा, नीलम नसवारिया सहित स्टाफ सदस्य व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES