Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजपालतू कुत्ते का भौंकना पड़ोसी को गुजरा नागवार, भाई—बहन के साथ की...

पालतू कुत्ते का भौंकना पड़ोसी को गुजरा नागवार, भाई—बहन के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज

केकड़ी, 11 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना इलाके के मीणों का नयागांव में एक पालतू कुत्ते को भौंकना पड़ोसी को इतना नागवार गुजरा कि उसने कुत्ते के मालिक भाई—बहन के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मीणों का नयागांव निवासी पीड़िता ममता मीणा ने सदर थाना पुलिस में रिपोर्ट दी कि पड़ोसी कालूराम मीणा पुत्र सायरचन्द मीणा अपनी पत्नी पूजा व मां शांति देवी के साथ उसके घर के बाहर से निकल रहा था।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा बताया जाता है कि इस दौरान पालतू कुत्ते ने भौंकना शुरु कर दिया। कुत्ते के भौंकने से गुस्साए कालूराम, पूजा व शांति ने उनके घर में आकर मारपीट की तथा बीचबचाव करने आए छोटे भाई चन्द्रप्रकाश को दांतों से काट लिया व प्राइवेट पार्ट पर मारपीट की। आरोपियों ने छोटी बहन पदमा जो कि डिलेवरी में है, उसके साथ भी मारपीट की तथा मां के साथ हाथापाई की। पुलिस ने कालूराम, पूजा व शांति देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES