केकड़ी, 28 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में रविवार को श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ संघ के तत्वावधान में जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर नेमीनाथ भगवान के जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अवसर पर शाही ठाठ व भव्य लवाजमे के साथ नेमीकुमार की बारात निकाली जाएगी। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए देवगांव गेट स्थित गोशाला सत्संग भवन पहुंचेगी। यहां नेमीनाथ भगवान के जीवन वृत को प्रदर्शित करते हुए सजीव नाटिका का मंचन किया जाएगा। जिसमे स्थानीय संघ के सदस्य विभिन्न पात्रों के रूप में अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियां देंगे। रात्रि में ‘नेमरस’ भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे सुप्रसिद्ध गायक कलाकार सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे।
साध्वी मण्डल के सानिध्य में होगा आयोजन जैन साध्वी सौम्य प्रभा, साध्वी सौम्य दर्शना, साध्वी अक्षय दर्शना एवं साध्वी परम दर्शना के पावन सानिध्य में आयोजित नेमीकुुमार की बारात का शुभारम्भ सब्जी मण्डी स्थित आराधना भवन से होगा। बारात चन्द्रप्रभु मंदिर, घण्टाघर, अजमेरी गेट, अस्पताल रोड, बड़ पीपलेश्वर महादेव मंदिर, खिड़की गेट, पटवार घर, सदर बाजार, घण्टाघर, लक्ष्मीनाथ मंदिर, देवगांव गेट होते गोशाला सत्संग भवन पहुंचेगी। यहां नेमीकुमार की बारात का भव्य स्वागत किया जाएगा।
बारात का मुख्य आकर्षण बारात में नेमीनाथ भगवान का रथ, सुसज्जित बग्घियों में परिवार के साथ महाराजा समुद्र विजय व राजा उग्रसेन, गोपियों व रानियों के साथ श्रीकृष्ण, मित्रों के साथ नेमीकुमार, सखियों के साथ राजुल, मंत्री, राज ज्योतिषी, सेनापति, महापुरुषों की वेशभूषा में सुसज्जित बालक, सोलह सतियां, विभिन्न वेशभूषा में सुसज्जित बाराती, रंगोली, कुचिपुड़ी नृत्य, बैनर, इन्द्रध्वजा, ध्वजपताका धारण कर दो अश्वरोही, कच्छी घोड़ी नृत्य, अलगोजा मंडली, मंगल कलश, जैन ध्वज लेकर महिलाएं, सुप्रसिद्ध बैण्ड, वीरमगाम की शहनाई, साध्वी मण्डल, ढोल, परमात्मा का रथ मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
विविध प्रसंगों का होगा जीवंत मंचन बारात के गोशाला सत्संग भवन पहुंचने पर यहां नेमीनाथ भगवान के जीवन वृत से संबंधित नाटिका का मंचन किया जाएगा। जिसमे विशेष रूप से कृष्ण की गोपियों के साथ नेमीकुमार की जलक्रीड़ा और नेमी को विवाह के लिए तैयार करना। समुद्र विजय राजा द्वारा विवाह की तैयारियां करवाना, देवर भाभी का संवाद और उग्रसेन राजा की पुत्री राजकुमारी राजुल के साथ संबंध, नेमीकुमार का विवाह मंडप से गिरनार की ओर रथ मोड़ना, उग्रसेन राजा व माता धारिणी के द्वारा नेमी को समझाना एवं राजुल का विलाप आदि दृश्य का जीवंत मंचन किया जाएगा।
भजन संध्या में बहेगा ‘नेमरस’ रात्रि में गोशाला सत्संग भवन में ‘नेमरस’ भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे मुम्बई के सुप्रसिद्ध गुजराती भजन गायक भाविक शाह एवं बालोतरा किशन गोयल सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। संगीत संयोजन जयपुर के आशुतोष महाराज का होगा। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। गोशाला परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शनिवार को कार्यकर्ताओं की टीमों ने बारात मार्ग एवं आयोजन स्थल की साज सज्जा सहित विभिन्न तैयारियों को अंतिम रूप दिया।