केकड़ी, 07 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बघेरा में डाई नदी के किनारे नरकंकाल मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना पर केकड़ी सिटी थानाधिकारी धोलाराम मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह शौचादि के लिए जा रहे कुछ लोगों को डाई नदी के किनारे हुए मिट्टी के कटाव में नरकंकाल नजर आया। उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। जमीन से नरकंकाल निकलने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस सूचना पर सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल में पता चला कि उक्त जमीन पर मेघवंशी समाज के शव दफनाए हुए है। वर्तमान में हुई तेज बारिश में मिट्टी में कटाव हो गया, जिससे जमीन में दबे शव का कंकाल ऊपर नजर आने लगा। मेघवंशी समाज के लोगों ने किसी तरह का शक शुबहा नहीं होने की बात कही। इसके बाद कंकाल को सम्मानपूर्वक मिट्टी डालकर वापस जमीन में दफन कर दिया गया।