Friday, March 28, 2025
Homeसामाजिकन्याती ने जोधपुर में किया जनसंपर्क, उप प्रांतपाल द्वितीय पद के लिए...

न्याती ने जोधपुर में किया जनसंपर्क, उप प्रांतपाल द्वितीय पद के लिए मांगा मत एवं समर्थन

केकड़ी, 20 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकड़ी के सक्रिय सदस्य लायन एस. एन. न्याती ने जोधपुर के क्लब पदाधिकारियों से जनसंपर्क कर उप प्रांतपाल द्वितीय पद के लिए 19 व 20 अप्रेल को उदयपुर में होने वाले चुनाव में मत एवं समर्थन मांगा है। इस दौरान लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लायन राकेश जैन, निदेशक लायन डॉ बृजेश गुप्ता, सर्विस चेयरपर्सन पुरुषोत्तम गर्ग, लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरारी गर्ग आदि मौजूद रहे।

यहां किया जनसम्पर्क इस दौरान न्याती ने जोधपुर में लायंस क्लब मंडोर जोधपुर, लायंस क्लब आगाज, लायंस क्लब नवकार, लायंस क्लब ईस्ट, लायंस क्लब जोधाणा, लायंस क्लब मारवाड़ दी ग्रेट, लायंस क्लब ग्रेटर, लायंस क्लब सेंट्रल, लायंस क्लब लालसागर, लायंस क्लब हेरिटेज, लायंस क्लब शकुंतला, लायंस क्लब जोधपुर वेस्ट, लायंस क्लब ओम मैत्री, लायंस क्लब प्रगति व लायंस क्लब सर्वदा के पदाधिकारियों से मुलाकात की।

RELATED ARTICLES