Wednesday, April 30, 2025
Homeचिकित्साडॉक्टर्स डे पर विधायक गौतम ने किया 12 चिकित्सकों का सम्मान, लॉयन्स...

डॉक्टर्स डे पर विधायक गौतम ने किया 12 चिकित्सकों का सम्मान, लॉयन्स क्लब ने तेरह चिकित्सकों एवं तीन सीए को नवाजा

केकड़ी, 01 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): डॉक्टर्स डे पर राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम आयोजित कर 12 चिकित्सकों का अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि एवं सीएमएचओ डॉ. उदाराम बालोटिया, पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़ व उप नियंत्रक डॉ. मुनेश गौड़ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम ने डॉ. यशपाल सिंह चौधरी, डॉ. मुन्शीलाल मीना, डॉ. मानसिंह बैरवा, डॉ. रोहित पारीक, डॉ. वरुण सैनी, डॉ. योगेन्द्र सिंह, डॉ. प्रीति निमेड़िया, डॉ. विशाल भारद्वाज, डॉ. संजय जगरवाल, डॉ. गविश लखीवाल, डॉ. भूपेंद्र सैनी एवं डॉ. देवेन्द्र शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

केकड़ी: चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों को सम्मानित करते लॉयन्स क्लब के सदस्य।

लायंस क्लब केकड़ी की ओर से सोमवार को केकड़ी में कार्यरत 13 चिकित्सकों एवं तीन सीए का सम्मान किया गया। इस मौके पर सीएमएचओ उदाराम बालोटिया, पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़, एसीएमएचओ डॉ. सीमा नरवरिया, उप नियंत्रक डॉ. मुनेश गौड़, डॉ. धर्मेंद्र वर्मा, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. लालकृष्ण कुमावत, डॉ. लोकेश धाकड़, डॉ. रामकिशोर ढारवाल, डॉ. अजय कुमार, डॉ. अभिषेक पारीक एवं राजकीय जिला चिकित्सालय टोंक के सेवानिवृत पीएमओ डॉ. बृजेश गुप्ता का माल्यार्पण, शोल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इसी प्रकार सीए दिवस पर लॉयन्स क्लब ने सी.ए. विकास महेश्वरी, सी.ए. हिमांशु सिंहल एवं सी.ए. प्रिंस टांक का भी माल्यार्पण, शोल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

RELATED ARTICLES