Saturday, August 30, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिगोपाष्टमी पर्व पर गायों को खिलाया गुड़, ओढ़ाई ओढ़नी... गोवंश संरक्षण का...

गोपाष्टमी पर्व पर गायों को खिलाया गुड़, ओढ़ाई ओढ़नी… गोवंश संरक्षण का बताया महत्व…

केकड़ी, 09 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां देवगांव गेट स्थित गोशाला एवं जयपुर रोड स्थित गोशाला में शनिवार को गोपाष्टमी का पर्व विविध आयोजनों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गोमाता की पूजा—आरती कर सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने गायों को ओढणी ओढाई एवं गुड़ व बांटा खिलाया। गोपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। इसकी सेवा से जन्म जन्मांतर का पुण्य बंधन होता है। इस मौके पर गोशाला समिति के पदाधिकारियों समेत कई महिला-पुरुष मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES