Thursday, April 24, 2025
Homeसामाजिकधर्म के प्रति समर्पित था पटेल रामधन खाखल का सम्पूर्ण जीवन, प्रतिमा...

धर्म के प्रति समर्पित था पटेल रामधन खाखल का सम्पूर्ण जीवन, प्रतिमा अनावरण समारोह में वक्ता बोले—गोसेवा के क्षेत्र में छोड़ी अमिट छाप

केकड़ी, 09 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड स्थित गोशाला में शनिवार को किसान नेता, केकड़ी गौशाला कमेटी के संरक्षक व पूर्व प्रधान दिवंगत पटेल रामधन खाखल की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, गोशाला समिति छीतरमल शर्मा व शिवरतन मून्दड़ा एवं केकड़ी व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल विशिष्ठ अतिथि रहे। अध्यक्षता अजमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष एवं गोशाला समिति के अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी ने की।

केकड़ी: प्रतिमा अनावरण समारोह में मंचासीन अतिथि।

जीवनी पर डाला प्रकाश समारोह में विधायक शत्रुघ्न गौतम स​मेत अन्य वक्ताओं ने दिवंगत पटेल साब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पटेल रामधन खाखल का सम्पूर्ण जीवन गोसेवा के लिए समर्पित रहा। वे धर्म, संस्कृति व संस्कारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे। देवगांव गेट तथा जयपुर रोड पर स्थित दोनों गौशालाए, कृषि उपज मंडी, राजकीय महाविद्यालय समेत अनेक बड़े कार्य दिवंगत खाखल की ही देन है। इस दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम ने गोशाला में विधायक कोष से 11 लाख रुपए के विकास कार्य करवाने की घोषणा की।

अतिथियों का किया स्वागत शुरुआत में अतिथियों ने गोशाला परिसर स्थित गोकुलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किए, इसके बाद प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान पूरण कुमार कारिहा, भंवरलाल फतेहपुरिया, एडवोकेट बद्रीविशाल दाधीच, रामगोपाल डांगा, आनन्द शारदा, दुर्गेश राठी, दिनेश काबरा, विजय बियानी, रामअवतार डोडिया, छीतरमल न्याती, जगदीश स्वरूप मेवाड़ा, बाबूलाल बजाज, चन्द्रप्रकाश विजय, राधेश्याम विजय, रिखब धम्माणी, रमेश शास्त्री समेत अन्य ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर अभिनंदन किया। संचालन गोशाला समिति के ट्रस्टी सुरेन्द्र जोशी ने किया।

केकड़ी: प्रतिमा अनावरण समारोह में मौजूद अतिथि एवं गणमान्य नागरिक।

ये रहे मौजूद इस मौके पर जमनालाल लाम्बा, गणेश चौधरी, ताराचन्द हरवानी, सोमप्रकाश जेतवाल, भैरूलाल तेली, राजेन्द्र चौधरी, धनराज चौधरी, मदन चौधरी, गिरधारी चौधरी, गोविन्द चौधरी, अभिमन्यु चौधरी, राधे चौधरी, केसरलाल चौधरी, मोहम्मद सईद नकवी, नाथूलाल मेघवंशी, ताराचन्द जैन, एस.एन. न्याती, गौतमचन्द बग्गाणी, जितेन्द्र सिंघवी, शैलेन्द्र बोरदिया, धर्मीचन्द न्याती, बिरदीचन्द डोडिया, नरेश हरवानी, आनंदी राम सोमानी, मनोज लोढ़ा, गौरव धूपिया, दीपक धूपिया, मनीष कटारिया, रामदेव माली, सुरेश कुड़ी समेत कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES