Wednesday, March 12, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस टीम को देख छिपने का किया प्रयास, अवैध हथियार के साथ...

पुलिस टीम को देख छिपने का किया प्रयास, अवैध हथियार के साथ शिकारी गिरफ्तार

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में अवैध हथियार रखने का आरोपी।

केकड़ी, 08 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ​थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया ​कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को कालामगरा, जाल का खेड़ा के समीप जंगल में एक व्यक्ति नालीदार बंदूक लेकर शिकार की तलाश में घूमता नजर आया। पुलिस टीम को देखकर उक्त व्यक्ति ने आसपास के गड्ढों में छिपने का प्रयास किया। पुलिस ने पकड़कर नाम पूछा तो उसने अपना नाम रामदेव मोग्या पुत्र पोलूराम निवासी जूनियां बताया। नालीदार बंदूक लेकर रखने व घूमने के बाबत लाइसेंस के बारे में पूछा तो उसने अनभिज्ञता जताई।

केस दर्ज, जांच शुरू पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी रामदेव मोग्या को गिरफ्तार कर लिया तथा नालीदार बंदूक जब्त कर ली। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई उक्त कार्यवाही में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई राकेश कुमार, कांस्टेबल रामराज, राकेश, प्रहलाद व नीरज सिंह शामिल है।

RELATED ARTICLES