केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राशन दुकान पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर रसद विभाग की टीम ने दुकान की जांच की तथा अनियमितताएं मिलने पर दुकानदार का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया। जिला रसद अधिकारी मोहन लाल देव ने बताया कि ग्राम जोतायां के उचित मूल्य दुकानदार महेन्द्र सिंह के खिलाफ उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर प्रवर्तन स्टॉफ के जांच दल से जांच करवाई गई। जांच के दौरान दुकान का संचालन स्वयं डीलर द्वारा नहीं किया जा रहा था तथा गेहूं का स्टॉक वास्तविक स्टॉक से कम मिलने की गंभीर अनियमितताएं प्राप्त हुई।
जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर की कार्रवाई डीएसओ मोहन लाल देव ने बताया कि उपरोक्त अनियमितताएं राशन खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ वितरण का विनियमन आदेश 1976 के प्रावधानों का स्पष्टतया उल्लंघन है। जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर दुकानदार के प्राधिकार पत्र को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसी के साथ वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित मूल्य की दुकान का अस्थाई अटेचमेंट ग्राम सेवा सहकारी समिति जोतायां के अन्तर्गत किया गया है।