केकड़ी, 9 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी में विश्व होम्योपैथी दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को एक जीवंत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह ने डॉ. हैनिमैन को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिनमें डॉ. हैनिमैन के जीवन पर नाटक और होम्योपैथिक दवाओं के लक्षणों पर कविता पाठ शामिल थे। सांस्कृतिक समिति के सदस्यों डॉ. अंजलि ठाकुर, डॉ. स्वाति शर्मा और डॉ. देवेन्द्र कुमार नामा ने मंच का संचालन किया।

टॉपर्स को वितरित की पुस्तकें हर साल 10 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व होम्योपैथी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। बी. जैन पब्लिकेशन ने टॉपर्स को पुस्तकें वितरित कर कार्यक्रम को और अधिक प्रोत्साहित किया। अंत में सांस्कृतिक समिति की अध्यक्षा डॉ. संगीता जैन ने सभी को शुभकामनाएं दीं और सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
