केकड़ी, 31 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से 64 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई है।

मुखबिर से मिली सूचना सदर थाना पुलिस को गुरुवार को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गणेशपुरा-धूंधरी रोड पर खाल की पुलिया के पास एक व्यक्ति सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में अवैध शराब बेच रहा है। सूचना पर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब संदिग्ध से पूछताछ की, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। कट्टे की तलाशी लेने पर उसमें से 64 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुए।

केस दर्ज, जांच शुरू पुलिस ने आरोपी की पहचान धूंधरी निवासी भंवरलाल पुत्र बंशीलाल कहार के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई में थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, हैड कांस्टेबल संपतराज, कांस्टेबल रामराज और महेंद्र शामिल रहे।