केकड़ी, 18 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उदयपुर से जयपुर जा रही रोडवेज बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की साइलेंट अटैक (हृदयाघात) से मौत हो गई। मृतक की पहचान जयपुर जिले के फागी थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा स्थित बैरवा की ढाणी निवासी मांगीलाल बैरवा पुत्र केलाराम बैरवा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मांगीलाल भीलवाड़ा में पढ़ रहे अपने पुत्र से मिलकर वापस घर लौट रहा था। बस जब केकड़ी पहुंची और मांगीलाल में किसी प्रकार की हलचल नहीं हुई। संदेह होने पर सहयात्रियों ने इसकी सूचना बस चालक व परिचालक को दी।

स्तब्ध रह गए यात्री सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल कालूराम और राकेश तुरंत बस स्टैंड पहुंचे और मांगीलाल बैरवा को एम्बुलेंस की मदद से राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है। उनके आने के बाद शव को सुपुर्दगी की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पास भीलवाड़ा से मालपुरा का टिकट मिला है। इस घटना से बस में सवार अन्य यात्री भी स्तब्ध रह गए।
