Thursday, April 24, 2025
Homeदेशदेशभक्ति गीतों ने बांधा समां, ध्वजारोहण में दिखाया उत्साह, स्वतंत्रता दिवस पर...

देशभक्ति गीतों ने बांधा समां, ध्वजारोहण में दिखाया उत्साह, स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

केकड़ी, 15 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय कार्यालयों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में विविध आयोजन हुए। इस दौरान ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत विविध प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। जिला कलक्टर कार्यालय पर जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने तिरंगा झण्ड़ा फहराया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसी प्रकार अजमेर रोड स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने झण्डारोहण किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह समेत अनेक पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

उपखण्ड कार्यालय पर उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एडीजे प्रथम प्रवीण वर्मा, एडीजे द्वितीय जयमाला पानीगर, एसीजेएम प्रथम रमेश कुमार करोल, एसीजेएम द्वितीय हीरल मीणा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामअवतार मीणा समेत कई जने मौजूद रहे।
नगर परिषद भवन पर सभापति कमलेश साहू ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर आयुक्त बंटी राजपूत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी समेत परिषद के कर्मचारी एवं पार्षदगण मौजूद रहे।
पंचायत समिति भवन पर प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अतिरिक्त विकास अधिकारी रमेश चन्द गुर्जर समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान में चन्द्रप्रकाश दुबे ने झण्डारोहण किया। इस मौके पर निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, प्रतिभा दुबे व अनिरूद्ध दुबे एवं प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार पारीक समेत अनेक जने मौजूद रहे। समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति देती बालिकाएं।
सावर मार्ग स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में डॉ. ज्ञानचन्द जांगिड़ ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर महाविद्यालय स्टॉफ के साथी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
कोर्ट केम्पस के सामने स्थित राव अमर सिंह विद्यालय में फाउंडर राव आनन्द सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर डायरेक्टर रघुराज सिंह राठौड़, मोनिता राठौड़, प्रशासनिक समन्वयक भानुप्रताप सिंह राठौड़ बतौर अतिथि उपस्थित रहे।

अजमेर रोड स्थित सांई आईटीआई में मुख्य अतिथि मनीष जैन एवं निदेशक अरूणकुमार सिंहल ने ध्वजारोहण किया। इस मौके प्राचार्य संजय कुमार शर्मा सहित कई जने मौजूद रहे।
राजपुरा रोड स्थित सेन्ट्रल एकेड़मी में प्रधानाचार्य प्रमिला जैन ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
अजमेर रोड स्थित शक्ति एकेडमी में भवानी सिंह शक्तावत व राकेश कंवर शक्तावत ने झण्ड़ारोहण किया। समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति देती बालिकाएं।

राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रो. चेतन लाल रेगर, प्रो. देवीलाल जोशी, डॉ. कोमल सोनी, डॉ. नीता चौहान, ज्योति मीना आदि मौजूद रहे।
अजमेरी गेट स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी में प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सभी चिकित्सा अधिकारी, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES