Wednesday, April 30, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिधूमधाम से मनाएंगे गीता भवन का पाटोत्सव, पांच दिन होंगे विविध धार्मिक...

धूमधाम से मनाएंगे गीता भवन का पाटोत्सव, पांच दिन होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम

केकड़ी, 04 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सद संस्कार सेवा समिति के तत्वावधान में जन-जन की आस्था के केंद्र गीता भवन का 11 वां पाटोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ श्रद्धा पूर्वक आयोजित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस अवसर पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के तहत 9 से 13 जुलाई तक श्री अमर ज्ञान निरंजनी आश्रम के ब्रह्मचारी आचार्य हंस चैतन्य महाराज के सानिध्य में रोजाना सुबह 8:30 से 9:30 तक सत्संग प्रवचन का कार्यक्रम होगा।

यह रहेगा कार्यक्रम विजयवर्गीय ने बताया कि 9 जुलाई को रात्रि 8:30 बजे गीता भवन में सुंदरकांड का पाठ, 10 जुलाई को रात्रि 8:30 बजे श्री विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, 11 जुलाई रात्रि 8:30 बजे शिवमहिम्न स्त्रोत व हनुमान चालीसा पाठ, 12 जुलाई रात्रि 8:00 बजे गीता का पारायण एवं 13 जुलाई को सुबह 8:30 बजे महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी जगदीश पुरी महाराज के सानिध्य में भव्य सत्संग, महाआरती, मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रसाद वितरण के साथ पाटोत्सव का समापन होगा।

RELATED ARTICLES