केकड़ी, 13 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को न्यायालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या दो केकड़ी प्रवीण कुमार वर्मा ने न्यायालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हरियाली जीवन का आधार है। मानव जीवन को बचाने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा करनी होगी। विभिन्न स्थानों पर सघन पौधारोपण करने के साथ ही उनकी सारसंभाल का जिम्मा भी लेना होगा।
प्रकृति की सुरक्षा सबकी सामूहिक जिम्मेदारी इस मौके पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक जयमाला पानीगर ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं उसका संवर्धन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इससे विमुख होने के बजाए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता, अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी, एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा, निसार अहमद, भैरूसिंह राठौड़, रवि शर्मा सहित न्यायिक कर्मचारी दिनेश शर्मा, आशाराम कुमावत, सचिव जितेन्द्र लक्षकार सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।