केकड़ी, 24 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान दो साल से फरार चल रहे गो तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि 27 जून 2023 को सावर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान पंडेर रोड पर एक ट्रक पकड़ा, जिसमे 26 बछड़े ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। ये सभी बछड़े 2-3 साल की उम्र के थे। पुलिस ने गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बछड़ों को सावर की गौशाला में पहुंचाया और ट्रक जब्त कर लिया। इस घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी मुल्तानपुरा मंदसौर (म.प्र.) निवासी जाकिर टांडिया (55) पुत्र मसीत टांडिया फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी का है आपराधिक रिकॉर्ड: पुलिस के अनुसार जाकिर टांडिया एक कुख्यात अपराधी है तथा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट व गौवंश अधिनियम के तहत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। वह ब्यावर जिले में भी वांछित है। आरोपी को सोमवार को केकड़ी न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्यवाही में थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, एएसआई ओमप्रकाश, कांस्टेबल प्रदीप कुमार व छोटू राम शामिल है।