Site icon Aditya News Network – Kekri News

नशे के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा, अवैध मादक पदार्थ बेचने के मामले में आरोपी महिला से की गहन पूछताछ, सास को भी किया गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 22 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने के मामले में गिरफ्तार महिला से पूछताछ के बाद उसकी सास को भी गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्पेशल टीम व सिटी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ बेचने के मामले में पिंकी मालावत पत्नी पदम मालावत जाति सांसी उम्र 35 साल निवासी सांसी बस्ती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5.20 ग्राम स्मैक जब्त की थी।

न्यायालय ने भेजा जेल सिटी थाना पुलिस ने पिंकी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। उक्त मामले की जांच सावर थानाधिकारी सुमन चौधरी के जिम्मे की गई थी। सावर पुलिस ने पिंकी मालावत से पूछताछ के बाद नशे का नेटवर्क संचालित कर रही पिंकी की सास तारादेवी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों महिलाओं को बुधवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में अजमेर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़िए…

महिला चला रही थी नशे का नेटवर्क, पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ समेत किया गिरफ्तार

Exit mobile version