केकड़ी, 11 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। पुलिस कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए पुलिस दल गश्त कर रहा था। गश्त के दौरान जब पुलिस टीम मालियों का नयागांव से माधोपुरा के रास्ते पर पहुंची तो सामने से अवैध बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली आते हुए दिखाई दिए।

भागने में सफल रहे ट्रैक्टर चालक: पुलिस वाहन को देखते ही तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक अपने वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चालकों की तलाश की लेकिन वे जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने तीनों बिना नंबरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर सावर पुलिस थाने ले जाकर खड़ा कर दिया है। सावर थाना पुलिस ने इस संबंध में खनिज विभाग को भी सूचित कर दिया है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, एएसआई राजेंद्र, कांस्टेबल छोटूराम, प्रदीप, रामेश्वर गिरी व रमेश चंद्र शामिल है। पुलिस का कहना है कि अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
