केकड़ी, 21 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध बजरी खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शहर थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने बीजासन माता मंदिर के पास व ज्योतिबा फुले सर्किल से अवैध बजरी से भरे हुए बिना नम्बरी ट्रैक्टरों को डिटेन किया। इन वाहनों को जब्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है। कार्यवाही की सूचना खनिज अभियंता, खान व भू-विज्ञान विभाग को दी गई, जिसके बाद विभाग द्वारा नियमानुसार जुर्माना अधिरोपित किया गया।
सतत निगरानी जारी: पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध बजरी खनन पर सतत निगरानी व चेकिंग की जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि भविष्य में भी अवैध खनन, परिवहन व भंडारण पर इसी प्रकार की प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई छोटूसिंह, कांस्टेबल पुखराज, विनोद, श्रवण व चालक मानसिंह की मुख्य भूमिका रही।

