Saturday, August 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजअवैध हथियार के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, नंगी तलवार लेकर...

अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, नंगी तलवार लेकर घूम रहे युवक को दबोचा

केकड़ी, 19 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तलवार जब्त की है। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताय कि अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में इन दिनों आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को उगाई से कादेड़ा जाते समय गश्ती दल को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति निमोद जाने वाले कच्चे रास्ते पर प्रतीक्षागृह के पीछे एक धारदार लोहे की नंगी तलवार लेकर बैठा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची।

केस दर्ज, जांच शुरू: पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर एक व्यक्ति को देखा। जिसने पुलिस जाब्ते को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम समीर हुसैन (21) पुत्र अल्ताफ हुसैन निवासी खवास बताया। उसके कब्जे से एक धारदार लोहे की नंगी तलवार बरामद हुई, जिसके लिए उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था। तलवार को जब्त कर लिया गया और आरोपी समीर हुसैन को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी नाहरसिंह, एएसआई प्रभुलाल, हैड कांस्टेबल छोटूलाल, कांस्टेबल अविनाश व हितेश शामिल है।

RELATED ARTICLES