Thursday, July 17, 2025
Homeक्राइम न्यूजनशे के तस्कर पर पुलिस ने कसा शिकंजा, ट्रक की केबिन से...

नशे के तस्कर पर पुलिस ने कसा शिकंजा, ट्रक की केबिन से मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद, परचूनी सामान की आड़ में हो रहा था परिवहन, एक आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 13 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए परचूनी सामान की आड़ में ले जाया जा रहा 129.620 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया है। साथ ही परिवहन में इस्तेमाल किए गए 16 चक्का ट्रक को परचूनी सामान सहित जब्त किया है एवं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में इन दिनों अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

संदेह होने पर ली ट्रक की तलाशी: थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान भिनाय पुलिस थाना का जाब्ता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर विश्रामबाड़ी बाबा रामदेव मंदिर के सामने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग कर रहा था। इस दौरान बिजयनगर की तरफ से आ रहे ट्रक को देख पुलिस टीम को संदेह हुआ। ट्रक को रोककर जांच की तो पता चला कि इसमें मुंबई से गुड़गांव के लिए परचूनी का सामान ले जाया जा रहा था। परचूनी सामान की आड़ में ट्रक की केबिन में ड्राइवर सीट के पीछे सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे दिखाई दिए।

केकड़ी: भिनाय थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में जब्त किया गया ट्रक।

कुल 11 कट्टों में मिला 129.620 किलो डोडा पोस्त: गहनता से जांच करने पर कट्टों में अवैध डोडा पोस्त भरा पाया गया। कुल 11 कट्टों में 129.620 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक प्रभाकर कुमार (29) पुत्र रामकेर जाति हरिजन निवासी खास कपारगढ़, पोस्ट कटिहारी बुजुर्ग, पुलिस थाना जीयनपुर, जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। डोडा पोस्त और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15  के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी ओमप्रकाश, एएसआई गिरधारी सिंह, कांस्टेबल मनमोहन, महेश कुमार, शंकरलाल, राजेश कुमार, सुरेन्द्र खोजा व भागचन्द शामिल है।

RELATED ARTICLES