Tuesday, April 22, 2025
Homeचिकित्साऑपरेशन उपरान्त की नेत्र रोगियों की जांच, उपलब्ध कराई दवा, दिया आवश्यक...

ऑपरेशन उपरान्त की नेत्र रोगियों की जांच, उपलब्ध कराई दवा, दिया आवश्यक परामर्श

केकड़ी, 7 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाऊंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का फोलोअप कैम्प शनिवार को जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में आयोजित किया गया। शिविर की शुरुआत में अतिथियों ने गणेश जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।

204 को दिया परामर्श फोलोअप शिविर के दौरान गत 29 नवम्बर को स्वर्गीय मनफूली देवी एवं स्वर्गीय रामानन्द गर्ग (अजमेर वाले) की पुण्य स्मृति में कैलाश गर्ग—रजनी गर्ग, पुनीत गर्ग—सोनम गर्ग एवं समस्त गर्ग परिवार के सहयोग से आयोजित शिविर में जिन 204 रोगियों के ऑपरेशन किए गए, उन सभी रोगियों की डॉ. भाग्यश्री एवं डॉ. मूर्ति ने जांच की आवश्यक दवा व परामर्श दिया।

RELATED ARTICLES