Site icon Aditya News Network – Kekri News

मृताश्रित का सहारा बना डाक विभाग, दुर्घटना बीमा में नॉमिनी को दिया दस लाख रुपए का चेक

केकड़ी: मृताश्रित को चेक देते डाक विभाग के अधिकारी।

केकड़ी, 05 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): डाक विभाग ने बीमित की मृत्यु होने पर “ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड (GAG)” पॉलिसी के तहत मृताश्रित को दस लाख रुपए का चेक प्रदान किया है। केकड़ी निवासी रमेश चन्द्र बलाई ने डाक विभाग की जन कल्याणकारी योजना “ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड (GAG)” पॉलिसी के तहत मात्र 399 रुपए में अपना बीमा करवा रखा था। पिछले दिनों एक दुर्घटना में रमेश चन्द्र का निधन हो गया।

विभागीय अधिकारियों ने दिया चेक मृताश्रित आशा देवी द्वारा प्रस्तुत दावे पर कार्यवाही करते हुए विभाग ने 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया है। इस मौके पर आईपीपीबीबी के सीनियर मैनेजर निखिल सिंह, आईपीपीबीबी मैनेजर लोकेश साहू, निरीक्षक डाकघर केकड़ी आदिल हुसैन, पोस्टमास्टर केकड़ी शिवराज सुजेडिया, सिस्टम मैनेजर चन्द्र प्रकाश पारीक एवं केकड़ी उप डाकघर के स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।

कम प्रीमियम में उच्च सुरक्षा प्रदान करती है पॉलिसी पारीक ने बताया कि “ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड (GAG)” पॉलिसी कम प्रीमियम पर उच्च सुरक्षा प्रदान करने का एक प्रभावी माध्यम है। इस योजना में दुर्घटना के समय परिवार के सदस्यों को वित्तीय सुरक्षा प्राप्त होती है। प्रत्येक नागरिक इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। इच्छुक ​व्यक्ति निकटतम डाकघर में संपर्क करें और इस पॉलिसी के तहत खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित करें।

 

Exit mobile version