Sunday, September 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजगर्भव​ती महिला ने उठाया आत्मघाती कदम, फंदे पर लटका मिला शव, दस...

गर्भव​ती महिला ने उठाया आत्मघाती कदम, फंदे पर लटका मिला शव, दस माह पहले हुई थी शादी

केकड़ी, 13 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां काजीपुरा इलाके में बीती रात एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही मौके पर हाहाकार मच गया। सूचना पर सिटी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। सोमवार सुबह पुलिस ने पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुरा जिला भीलवाड़ा निवासी दीपा महावर (22) का विवाह यहां काजीपुरा निवासी गोविन्द महावर जाति कोली के साथ गत 4 मार्च 2024 को हुआ था।

बंद मिला दरवाजा रविवार रात्रि को दीपा ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और फंदे पर लटक गई। काफी देर तक जब दीपा बाहर न​हीं निकली तो परिजन ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। परिवार के लोगों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो दीपा फांसी के फंदे पर लटकी मिली। परिवारजन ने उसे नीचे उतारकर राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिटी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया।

केकड़ी: पति गोविन्द महावर के साथ दीपा की फाइल फोटो।

उपखण्ड अधिकारी करेंगे जांच सोमवार सुबह उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा व सिटी थानाधिकारी कुसुमलता ​मीणा ने अस्पताल पहुंचकर पीहर पक्ष व ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की। दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद ​शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी के जिम्मे की गई है। बताया जाता है कि विवाहिता तीन माह की गर्भवती है। विवाहिता ने आत्महत्या किस कारण से की है, इसके बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है।

RELATED ARTICLES