केकड़ी, 11 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान के केकड़ी का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। चेतक फेस्टिवल के तहत महाराष्ट्र के सारंगखेड़ा में आयोजित प्रतिष्ठित अश्व (घोड़ी) डांस प्रतियोगिता में केकड़ी निवासी राहुल जेतवाल की घोड़ी ‘सांवरी‘ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ऑल इंडिया चैंपियन का खिताब जीता है। सांवरी घोड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार अपने नाम किया है।

पहले भी जीते है कई खिताब: घोड़ी मालिक राहुल जेतवाल ने बताया कि सारंगखेड़ा मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से कई बेहतरीन घोड़े-घोड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। लेकिन सांवरी ने अपने बेहतरीन कदमों व तालमेल का प्रदर्शन करते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया तथा प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। जेतवाल ने बताया कि सांवरी घोड़ी का यह पहला बड़ा खिताब नहीं है। यह घोड़ी पहले भी ऑल इंडिया के कई मेलों में प्रतियोगिताएं जीत चुकी है।

