Saturday, August 16, 2025
Homeशासन प्रशासनमजबूत सड़क तोड़ने का विरोध, सभापति को सौंपा ज्ञापन, सरकारी राशि का...

मजबूत सड़क तोड़ने का विरोध, सभापति को सौंपा ज्ञापन, सरकारी राशि का दुरुपयोग रोकने की मांग

केकड़ी, 17 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद के ठेकेदार द्वारा सरसड़ी गेट से कृष्ण मंदिर सिनेमा तक बनी मजबूत सड़क को तोड़कर नई सड़क बनाने की कवायद का मोहल्लेवासियों ने पुरजोर विरोध किया है। स्थानीय निवासियों ने गुरुवार को नगर परिषद सभापति कमलेश साहू को एक ज्ञापन सौंपकर इस कार्रवाई को रोकने की मांग की है। ज्ञापन में मोहल्लेवासियों ने बताया कि यह सड़क वर्तमान में पूरी तरह से मजबूत और अच्छी स्थिति में है। इसे बिना किसी ठोस कारण के तोड़ना सरकारी राशि का दुरुपयोग है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सड़क ठीक है तो इसे तोड़ने का क्या औचित्य है।

निर्णय वापस लेने का आग्रह मोहल्लेवासियों का कहना रहा कि सार्वजनिक धन की बर्बादी करने के बजाए जहां आवश्यकता है, वहां सड़क बनाई जाए। उन्होंने सभापति से इस मामले में हस्तक्षेप कर सड़क तोड़ने के निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया है। ज्ञापन पर शैलेन्द्र घोसी, गोपाल सिंह मे​ड़तिया, राजू भगतानी, जय सिंह, उदय सिंह, लीलाराम, पदम कुमार साहू, बाबूलाल, शिवदयाल, सुखलाल, अजय, आशिफ मोहम्मद, गिरिश लालवानी, गोविन्द राम, विष्णु साहू, इदरीस, सतीश यादव, अशफाक, आरिफ सहित अन्य ने हस्ताक्षर किए है।

RELATED ARTICLES