केकड़ी, 08 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जनता पार्टी के अजमेर देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत ने विधायक शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा पर युवा भाजपा नेता एवं बाजटा के पूर्व सरपंच राजवीर हावा को बावन माता ग्रामीण मण्डल सावर का अध्यक्ष मनोनीत किया है। हावा की नियुक्ति पर उनके समर्थकों ने भाजपा नेतृत्व का आभार जताते हुए खुशी का इजहार किया है।
