Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिनहीं बची रेखा जादम की जमानत, वार्ड पंचों के बाद मतदाताओं ने...

नहीं बची रेखा जादम की जमानत, वार्ड पंचों के बाद मतदाताओं ने भी नकारा… रामस्वरूप गुर्जर के सिर 2451 मतों के ऐतिहासिक अंतर के साथ सजा जीत का ताज, समर्थकों ने किया खुशी का इजहार…

केकड़ी, 14 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा नेता व पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामस्वरूप गुर्जर ग्राम पंचायत कादेड़ा के नए सरपंच निर्वाचित घोषित किए गए है। उन्होंने निवर्तमान सरपंच रेखा विकास जादम को 2451 मतों के ऐतिहासिक अंतर से हराकर अपने सिर पर जीत का सेहरा बांध लिया। मतदान के दौरान कुल 7300 मतदाताओं में से 4401 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां मतदान प्रतिशत 60.28 प्रतिशत रहा।

फूल मालाओं से लादा शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू हुई। रामस्वरूप गुर्जर को 3111, रेखा जादम को 660, राजेन्द्र सिंह राठौड़ को 463, रफीक रंगरेज को 67 एवं कमलेश रेगर को 66 मत प्राप्त हुए। कुल 34 वोट निरस्त हुए। रामस्वरूप गुर्जर की जीत घोषित होने के साथ ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने गुर्जर को फूल मालाओं से लाद दिया तथा कंधे पर बैठाकर गांव में जुलूस निकाला।

फिर से मिली निराशा अवि​श्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद कादेड़ा सरपंच की रिक्त सीट पर निवर्तमान सरपंच रेखा जादम को एक बा​र फिर से निराशा हाथ लगी। पहले अविश्वास प्रस्ताव के दौरान वार्ड पंचों ने उन्हें नकार दिया तथा अब उपचुनाव में कादेड़ा की जनता ने भी उन्हें हार का स्वाद चखा दिया। इन चुनावों में रेखा जादम अपनी जमानत तक नहीं बचा सकी। जमानत बचाने के लिए रेखा जादम को 733 मतों की जरूरत थी, लेकिन वह सिर्फ 660 वोट ही प्राप्त कर सकी। 

RELATED ARTICLES