Wednesday, March 12, 2025
Homeशासन प्रशासनसीएलजी की बैठक में बोले जिम्मेदार, नियमों की पालना करते हुए हर्षोल्लास...

सीएलजी की बैठक में बोले जिम्मेदार, नियमों की पालना करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाएं सभी त्योहार

केकड़ी, 15 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने कहा कि त्योहार पर शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। बारावफात व अनन्त चतुर्दशी जैसे त्योहार सोहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

कानून की पालना जरूरी सिटी थाना पुलिस में आयोजित सीएलजी की बैठक में बोलते हुए हेमानी ने कहा कि सभी समाज के लोग धार्मिक त्योहार परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाएं, लेकिन इस दौरान कानून की पालना करना भी आवश्यक है। हर व्यक्ति को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आपसी चर्चा के दौरान सीएलजी सदस्यों ने सभी त्योहार आपसी सद्भाव से मनाने की प्रतिबद्धता दर्शाई।

केकड़ी: शहर थाना पुलिस की सीएलजी बैठक में उपस्थित सदस्य।

इन्होंने भी रखे विचार इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, सिटी थानाधिकारी धोलाराम ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर मोहम्मद सईद नकवी, चांदमल जैन, राजेन्द्र चौधरी, हीराचन्द खूंटेटा, हेमराज सैनी, अब्दुल सलाम गौरी, गोपीचन्द चौधरी, नवीन सोनी, रितेश जैन, इंसाफ अली शोरगर, महावीर साहू, महेश बोयत, सलीम मेवाती समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES