केकड़ी, 16 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार के नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने “शहर चलो अभियान-2025” की तिथियों में संशोधन किया है। अब यह अभियान 17 सितंबर को शुरु होगा तथा 17 अक्टूबर तक चलेगा। पहले यह 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होना था। इस अभियान के लिए नगर पालिका केकड़ी ने वार्ड-वार शिविरों के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये शिविर सुबह 09:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक चलेंगे। अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन विधायक एवं मुख्य अतिथि शत्रुघ्न गौतम करेंगे। अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू करेंगे। यह अभियान शहरी निवासियों को अपने लंबित कार्य पूरे करने व सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। लोग इन शिविरों में अपने वार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान करा सकते है।

यह रहेगा शिविर का संशोधित कार्यक्रम: अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 17 से 20 सितंबर तक वार्ड 1 से 9 के लिए मंगलम गार्डन अजमेर रोड, 23 से 25 सितंबर तक वार्ड 10 से 16 के लिए पटेल गार्डन कादेड़ा रोड, 26 से 27 व 29 सितंबर को वार्ड 17 से 23 के लिए पटेल गार्डन कादेड़ा रोड, 1, 3 व 4 अक्टूबर को वार्ड 24 से 28 के लिए अग्रवाल धर्मशाला देवगांव गेट, 6 से 8 अक्टूबर को वार्ड 29 से 32 के लिए कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय, 9 से 11 अक्टूबर को वार्ड 33 से 36 के लिए सिखवाल छात्रावास दण्ड का रास्ता, 13 से 15 अक्टूबर को वार्ड 37 से 40 के लिए पारीक संस्था राजपुरा रोड एवं 16 व 17 अक्टूबर को नगर पालिका रंगमंच पर फोलोअप शिविर का आयोजन होगा।

ये कार्य होंगे: इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में विभिन्न नागरिक समस्याओं का समाधान करना एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना है। नगर पालिका केकड़ी के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि अभियान के दौरान सार्वजनिक उद्यानों, सामुदायिक केंद्रों व शौचालयों की साफ-सफाई के साथ-साथ नए सीवरेज कनेक्शन व उनकी मरम्मत का काम किया जाएगा। इसी के साथ स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, नई लाइटें लगाना, सड़कों की मरम्मत और पैचवर्क व ब्लैक स्पॉट को ठीक करना तथा शहर में आवारा पशुओं को पकड़ने का काम भी होगा। इसके अलावा नागरिक सेवाओं से संबंधित कार्य भी प्राथमिकता से किए जाएंगे।

ये कार्य भी होंगे: अभियान के दौरान मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र की स्थापना, जन्म, मृत्यु व विवाह पंजीकरण, ट्रेड लाइसेंस व फायर NOC जारी करना, स्ट्रीट वेंडर व सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए पंजीकरण तथा मुख्यमंत्री स्व-निधि योजना व प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति जारी करना एवं घरेलू शौचालय निर्माण के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। इसी के साथ पट्टे और भूमि संबंधी कार्य जिसमे कच्ची बस्ती, 69ए व कृषि भूमि के नियमन के लिए विभिन्न प्रकार के पट्टे जारी करना, लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड पट्टा, भू-उपयोग परिवर्तन व नामान्तरण जैसे कार्य एवं भवन निर्माण स्वीकृति जारी करने के कार्य भी होंगे।
संबंधित समाचार पढ़िए…