Wednesday, October 15, 2025
Homeशासन प्रशासनग्रामीण सेवा शिविर: सरकारी योजनाओं का मिला त्वरित लाभ, समस्याओं का मौके...

ग्रामीण सेवा शिविर: सरकारी योजनाओं का मिला त्वरित लाभ, समस्याओं का मौके पर हुआ समाधान

केकड़ी, 26 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंचायत समिति केकड़ी क्षेत्र के मेवदाकलां में शुक्रवार को ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका तत्काल समाधान किया गया। शिविर का संचालन उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान के निर्देशन एवं विकास अधिकारी दिशी शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमे ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श व जांच की सुविधा दी गई। इसके अलावा, राजस्व व कृषि विभाग ने अपनी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की, जिससे किसान व भूमि मालिक लाभान्वित हुए।

शिविर की उपलब्धियां: शिविर के दौरान 51 स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए, 6 मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई की गई। इसी के साथ 104 आधार सीडिंग व e-KYC का कार्य किया गया। वहीं प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण व पट्टों का नवीनीकरण भी किया गया। शिविर में नायब तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी महेंद्र सिंह राठौड़, सरपंच शंकर लाल बलाई, ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश मीणा, कनिष्ठ सहायक पदम कुमार लोहार सहित अन्य ने सहयोग किया। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे तथा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया।

RELATED ARTICLES