केकड़ी, 29 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर रोड स्थित जैन धर्मकांटा पर शनिवार को दैनिक नवज्योति के संस्थापक संपादक एवं स्वतंत्रता सेनानी कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी की 32 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच व युवा व्यवसायी धनेश जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता नवज्योति के स्थानीय प्रतिनिधि संजय कटारिया ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों ने कप्तान साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मिशन के रूप में शुरु किया अखबार इस मौके पर मुख्य अतिथि केकड़ी विधायक गौतम ने कहा कि कप्तान साहब हिंदी पत्रकारिता के पुरोधा थे। जिन्होंने पत्रकारिता का गौरव बढ़ाने के लिए जीवन पर्यन्त सेवाएं दी जो सदैव अविस्मरणीय रहेगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कप्तान साहब द्वारा एक मिशन के रूप में शुरू किया गया समाचार पत्र दैनिक नवज्योति आज भी मूल्य आधारित पत्रकारिता में सर्वोपरि रहते हुए पाठकों की पहली पसंद है।

स्वतंत्रता संग्राम में दिया अविस्मरणीय योगदान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हास्य कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच एवं युवा व्यवसायी धनेश जैन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कप्तान साहब को इतिहास पुरुष बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नवज्योति के स्थानीय प्रतिनिधि संजय कटारिया ने कहा कि कप्तान साहब ने पत्रकारिता के माध्यम से आजादी के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में भी अपना विशेष योगदान दिया है।
अतिथियों का किया स्वागत कार्यक्रम के प्रारंभ में नवज्योति के स्थानीय प्रतिनिधि संजय कटारिया एवं ब्यूरो इंचार्ज सुरेंद्र जोशी ने विधायक गौतम का मोती की माला एवं शोल ओढ़ा कर स्वागत किया। ब्यूरो इंचार्ज सुरेन्द्र जोशी ने कप्तान साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाल कर सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पत्रकार दीपक दाधीच, नीरज लोढ़ा, पार्षद सुरेश चौधरी, फतेहगढ़ के भागचंद चौधरी, विधायक के निजी सचिव अश्विनी शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।