केकड़ी, 30 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी पंचायत समिति के लल्लाई ग्राम पंचायत के सरपंच पति के खिलाफ सैंकड़ो ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया है। सरपंच पति पर आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण करने सहित अन्य भ्रष्टाचार की शिकायतों के मामले को लेकर सापुण्दा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान व अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लल्लाई सरंपच पति बलवीर सिंह ने सापुण्दा में आबादी भूमि के खसरा संख्या 801 में लगभग 18 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। इसी के साथ सरंपच पति पर गाली-गलौच, मारपीट करने, गरीब लोगों की जमीन हड़पने और ग्रामीणों को प्रताड़ित करने का अरोप लगाया है।
फर्जी नोटिस देकर धमकाने का आरोप ज्ञापन में बताया कि मनरेगा में भ्रष्टाचार एवं पक्के कामों में भी अनियमितता बरती जा रही है। सरपंच पति के परिवारजन द्वारा सावर्जनिक स्थल देवभूमि व स्कूल के पास अवैध रूप से शराब का ठेका लगा रखा है। जिससे ग्रामीणों, महिलाओं व विधार्थियों को परेशानी हो रही है। सावर्जनिक ट्यूबवेल को अपने निजी आवास पर खुदवाकर अपने लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। सरपंच पति द्वारा आए दिन ग्रामीणों को ग्राम पंचायत द्वारा फर्जी नोटिस देकर धमकाया जाता है। ज्ञापन सौंपने के दौरान शिवराम गुर्जर, ओमप्रकाश, प्रधान, घीसालाल, सांवरलाल, नंदा, लादू, शंकर, मांगीलाल, रोडूलाल, बालू बैरवा, गोपाल नाथ, धन्ना सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।