Friday, August 15, 2025
Homeसमाजसतगुरु स्वामी टेऊंराम का चालीसा महोत्सव 21 मई से, 30 जून तक...

सतगुरु स्वामी टेऊंराम का चालीसा महोत्सव 21 मई से, 30 जून तक होगा सत्संग व भजन- कीर्तन का आयोजन

केकड़ी, 20 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिंधी समाज केकड़ी के प्रेम प्रकाशी मंडल द्वारा बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में सतगुरु स्वामी टेऊंराम का चालीसा 21 मई से 30 जून तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सिंधी महिला मंडल की मुखिया ईश्वरी होतचंदानी ने बताया कि सतगुरु स्वामी टेऊंराम का चालीसा उनके जीवन और शिक्षाओं को समर्पित है। प्रेम प्रकाशी मंडल के राकेश बालानी और शैलेंद्र वाधवानी ने जानकारी दी कि चालीसा का सत्संग रोजाना सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान साईं के भजन-कीर्तन और चालीसा का पाठ किया जाएगा, जिसके बाद साईं को भोग प्रसादी अर्पित की जाएगी।

RELATED ARTICLES