केकड़ी, 8 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय खो-खो महासंघ के तत्वावधान में आगामी 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित खो-खो विश्व कप में केकड़ी के सत्यनारायण जाट को रेफरी बनाया गया है। इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 24 देशों की टीमें भाग ले रही है। भारतीय खो-खो महासंघ के महासचिव महेंद्र सिंह त्यागी ने जाट को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। जाट को अन्तरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में रेफरी बनाए जाने पर केकड़ी क्लब केकड़ी, स्पोर्ट्स क्लब केकड़ी के महेश शर्मा, अरविन्द अग्रवाल, गुलाब चंद मेघवंशी, कमलेश अहीर, राजेन्द्र सुजेडिया, द्वारका प्रसाद, सुरेश चंद आचार्य, किशन लाल जाट, परमेश्वर जाट, रंजीत गुर्जर, रामचंद्र शर्मा सहित खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

पहले भी निभा चुके है अहम जिम्मेदारियां सत्यनारायण जाट इससे पहले वर्ष 2015 में सातवीं एशियन स्कूल चैंपियनशिप बास्केटबॉल स्पर्धा थाईलैंड में भारतीय दल का नेतृत्व कर चुके हैं। वहीं वर्ष 2016 में खो-खो की एशियाई चैंपियनशिप इंदौर में भी लाइजिनिंग ऑफिसर की भूमिका निभा चुके हैं। 2017 में वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप आगरा में ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के मेंबर रहे। वहीं वर्ष 2018 में एशियन स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप आगरा में आयोजन समिति में रहे। वर्ष 2017 में सेफ खेलो के पूर्व इंडियन खो खो टेस्ट सीरीज गुवाहाटी में भी ब्लू वूमेन इंडिया टीम के मैनेजर रहे। डॉ असगर अली चैयरमेन रेफरी बोर्ड के नेतृत्व में राजस्थान से ओमप्रकाश, अशोक कुमार, दुर्गेश नन्दनी व कृष्णा मालवीय विश्व कप में तकनीकी अधिकारी के रूप में भाग लेंगे।
