केकड़ी, 26 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सापण्दा रोड स्थित मंगल विहार कॉलोनी में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलोनीवासियों ने पार्क एवं सड़क के दोनों तरफ छायादार प्रजाति के लगभग 40 बड़े पौधे व सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए तथा जीवन पर्यन्त पौधों की सुरक्षा का जिम्मा लिया। पौधरोपण कार्यक्रम में आनन्द शारदा, सुरेश शर्मा, महावीर जैन, नवल किशोर मिश्रा, प्रफुल्ल पारीक, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, कैलाश बसेर, गोपाल गुर्जर, निरंजन सिंह गौड़, बसंत मीणा आदि ने सहयोग किया।
