Tuesday, October 14, 2025
Homeसमाजश्री जगदम्बा छात्रावास सभा का विघटन, संपत्ति व दायित्व 'राजपूत बोर्डिंग हाउस...

श्री जगदम्बा छात्रावास सभा का विघटन, संपत्ति व दायित्व ‘राजपूत बोर्डिंग हाउस संस्थान’ को हस्तांतरित

केकड़ी, 12 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री जगदम्बा छात्रावास सभा केकड़ी के विघटन का प्रस्ताव रविवार को सर्वसम्मति से पारित हो गया। सभा की संपत्ति व दायित्वों को राजपूत समाज की नव पंजीकृत संस्था ‘राजपूत बोर्डिंग हाउस संस्थान केकड़ी’ में हस्तांतरित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। अजमेर रोड स्थित  राजपूत छात्रावास भवन में आयोजित साधारण सभा की विशेष बैठक की अध्यक्षता गोपाल सिंह राठौड़ अध्यक्ष श्री जगदम्बा छात्रावास सभा ने की। जबकि भूपेन्द्र सिंह शक्तावत मुख्य अतिथि रहे।

केकड़ी: साधारण सभा में मौजूद समाज के सदस्यगण।

विस्तृत चर्चा के बाद लिया निर्णय: बैठक में कार्यसूची पर विस्तार से चर्चा के बाद सभी सदस्यों ने श्री जगदम्बा छात्रावास सभा के विघटन एवं समस्त संपत्ति व दायित्वों को नई संस्था को सौंपने पर सहमति जताई। सभा का संचालन श्री जगदम्बा छात्रावास सभा के महामंत्री दशरथ सिंह राठौड़ ने किया। साधारण सभा में बड़ी संख्या में सभा के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES