केकड़ी, 3 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्व मण्डल ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 341 तहसीलदार व नायब तहसीलदार की तबादला सूची जारी की है। जिसमे 280 तहसीलदार एवं 61 नायब तहसीलदार शामिल है। सूची के अनुसार केकड़ी जिले में 4 तहसीलदार एवं 2 नायब तहसीलदार बदले गए है। केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत का तबादला सरवाड़ तहसीलदार के पद पर किया गया है। केकड़ी में फिलहाल किसी को तहसीलदार नहीं लगाया गया है।
सूची में ये भी है शामिल इसी प्रकार राहुल पारीक का टोडारायसिंह, दुर्गालाल मेघवंशी का टांटोटी व भगवती प्रसाद वैष्णव का सावर तहसीलदार के पद पर तबादला किया गया है। वहीं भोपाल सिंह मीणा को केकड़ी में नायब तहसीलदार व नीलम राठौड़ को भिनाय में नायब तहसीलदार का जिम्मा सौंपा गया है। सूची के अनुसार सरवाड़ के तहसीलदार रणछोड़लाल का तबादला केशोरायपाटन एवं टोडारायसिंह के तहसीलदार हरेन्द्र सिंह का तबादला परबतसर किया गया है।