केकड़ी, 26 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद की प्रेरणा से सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह राठौड़ पुत्र स्वर्गीय बिहारी लाल राठौड़ एवं सरकारी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत मंजू विजय धर्मपत्नी स्वर्गीय रामकल्याण विजय ने मरणोपरांत देहदान की घोषणा कर मिसाल कायम की है। देहदान की घोषणा पर दोनों के परिवारजन ने भी अपनी सहमति जताई है। देहदान की घोषणा में भाविप के सदस्य एवं ऑटोमोबाइल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक काबरा एवं समाजसेवी रामबाबू सागरिया ने विशेष सहयोग किया है।
दुपट्टा पहनाकर किया अभिनन्दन भाविप के कार्यकर्ताओं ने दोनों देहदानियों का दुपट्टा पहनाकर अभिनन्दन किया तथा घोषणा पत्र भरवाया। अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि देहदान करने वाला व्यक्ति मरकर भी अमर हो जाता है। यह बहुत अच्छी पहल है और मानव समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि देह आग में जली तो राख बन जाएगी तथा जमीन में दबी तो खाक बन जाएगी। लेकिन यह ऐसा कार्य है, जिससे न जाने कितने जनों की जिन्दगी संवर जाएगी। इस मौके पर भाविप के कई सदस्य मौजूद रहे।