Wednesday, March 12, 2025
Homeखेलकूदराज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबले देख अभिभूत हुए दर्शक, शनिवार को...

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबले देख अभिभूत हुए दर्शक, शनिवार को होगा समापन

केकड़ी, 16 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में नगर परिषद के रंगमंच पर चल रही 33वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को कई रोचक मुकाबले हुए। इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के डायरेक्टर एवं राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत तथा युवा कबड्डी सीरीज के तकनीकी सलाहकार कार्तिकैया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजकों ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
केकड़ी: खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि।

बालक वर्ग में टोंक व चुरू में हुए मुकाबले में चुरू 2 पॉइंट से, चित्तौड़गढ़ व जोधपुर में चित्तौड़गढ़ 12 पॉइंट से, हनुमानगढ़ व बारां के मध्य हुए मैच में हनुमानगढ़ 39 पॉइंट से, दौसा व जयपुर में जयपुर 29 पॉइंट से, अजमेर व चित्तौड़गढ़ में अजमेर 30 पॉइंट से, झुंझुनूं व चुरू में चुरू 28 पॉइंट से, भीलवाड़ा व नागौर में नागौर 8 पॉइंट से, भरतपुर व पाली में भरतपुर 15 पॉइंट से, कोटा व सीकर में सीकर 34 पॉइंट से, बीकानेर व जालोर में बीकानेर 25 पॉइंट से, हनुमानगढ़ व नागौर में हनुमानगढ़ जिले की टीम 12 पॉइंट से विजेता रही।

बालिका वर्ग में श्रीगंगानगर व जयपुर में हुए मुकाबले में जयपुर 45 पॉइंट से, हनुमानगढ़ व अलवर में अलवर 6 पॉइंट से, भरतपुर व राजसमन्द में राजसमन्द 32 पॉइंट से, सिरोही व भीलवाड़ा में भीलवाड़ा 9 पॉइंट से, बाड़मेर व सीकर में बाड़मेर 21 पॉइंट से, धौलपुर व अजमेर में अजमेर 27 पॉइंट से, चुरू व दौसा में चुरू 22 पॉइंट से, उदयपुर व बीकानेर में बीकानेर में 44 पॉइंट से, राजसमन्द व जयपुर में हुए मुकाबले में जयपुर जिले की टीम 28 पॉइंट से विजेता रही।

RELATED ARTICLES