केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्रीधाम वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक भगवताचार्य पंडित योगेंद्र कृष्ण महाराज ने मंगलवार को जयपुर रोड स्थित गोशाला का अवलोकन किया और वहां की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की हृदय से सराहना की। उन्होंने गोशाला में गायों को अपने हाथों से चारा खिलाया और कल्पवृक्ष की परिक्रमा कर समस्त केकड़ी वासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

सहयोग का किया आग्रह: इस अवसर पर पंडित योगेंद्र कृष्ण महाराज ने गोशाला प्रबंधन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां गायों की सेवा बड़े ही समर्पण भाव से और बहुत अच्छी तरह से की जा रही है। उन्होंने सभी भक्तों व दानदाताओं से भावुक अपील करते हुए कहा कि वे गोशाला की व्यवस्थाओं में बढ़-चढ़कर सहयोग करे। ताकि गोवंश की रक्षा और उनका पालन-पोषण निर्बाध रूप से जारी रह सके।

पदाधिकारियों ने किया स्वागत: गोशाला के कोषाध्यक्ष आनंद शारदा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजश्री के आगमन पर गोशाला समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर गोशाला समिति के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी, पूरण कुमार कारिहा, विजय बियाणी, दिनेश काबरा, रामनारायण डांगा, दुर्गेश राठी सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। जिन्होंने महाराजश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।
