Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजनशे के सामान की सप्लाई चेन पर कड़ा प्रहार, सप्लायर गिरफ्तार, मांग...

नशे के सामान की सप्लाई चेन पर कड़ा प्रहार, सप्लायर गिरफ्तार, मांग के अनुसार करता था सप्लाई, अभी खुलेंगे कई और राज

केकड़ी: पुलिस की गिरफ्त में गांजा सप्लायर।

केकड़ी, 04 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गत 3 मई को सिटी थाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम ने यहां अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय के सामने चाय की केबिन पर छापामार कार्रवाई की थी।

जब्त किया था गांजा पुलिस टीम ने चाय की केबिन की तलाशी में एक किलो 40 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर केबिन संचालक जितेन्द्र छीपा पुत्र रतनलाल छीपा निवासी मेवदाकलां हाल भाग्योदय नगर, अजमेर रोड, केकड़ी को गिरफ्तार किया था। सिटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच सदर थानाधिकारी भंवरलाल के जिम्मे की थी। आरोपी से पूछताछ के बाद सदर थाना पुलिस गांजा सप्लाई करने वाले लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही थी।

सप्लायर को भेजा जेल अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी जितेन्द्र छीपा को गांजे की सप्लाई इन्द्रपुरा थाना सरवाड़ जिला केकड़ी निवासी महेन्द्र सिंह सोलंकी पुत्र रामस्वरूप जाति दरोगा द्वारा की जा रही थी। पुलिस ने गांजा सप्लायर महेन्द्र सिंह सोलंकी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में अजमेर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया। सप्लायर को गिरफ्तार करने में सदर थानाधिकारी भंवरलाल, हैड कांस्टेबल लादूलाल, कांस्टेबल विजय, रंगलाल, महेन्द्र व कन्हैयालाल ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़िए…

अस्पताल के सामने चाय की केबिन में चल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने जब्त किया बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, आरोपी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES