केकड़ी, 03 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना परिसर में सोमवार देर शाम को 7 बजे जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखें। बैठक में एसपी विनीत कुमार बंसल ने कहा कि अपराध की रोकथाम में सीएलजी सदस्यों का सहयोग आवश्यक है। आमजन सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। जिससे जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने सीएली सदस्यों को कहा कि आपके आस-पास, गली-मौहल्ले में किसी भी तरह के कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने में दे।

लोगों को किया जागरूक एसपी बंसल ने साइबर अपराध के बारे में भी लोगों को जागरुक किया। बैठक में सीलएजी सदस्यों ने शहर में भारी वाहनों पर रोक लगाने, बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने सहित अन्य समस्याएं बताई। मादक पदार्थों पर रोक लगाने की बात रखी। केकड़ी क्षेत्र में शराब के ठेके आठ बजे बाद देर रात तक खुले रहते है। जूनियां के सीएलजी सदस्य ने गांव में तेज गति से वाहनों के निकलने की समस्या बताते हुए स्पीड़ ब्रेकर बनाने की मांग रखी। जिस पर एसपी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
ये रहे मौजूद बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह, उपखंड़ अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, सिटी थानाधिकारी धोलाराम एवं सीएलजी सदस्य चांदमल जैन, रामगोपाल सैनी, यशवंत बेली, गोपीचंद चैधरी, शैलेन्द्र सागर, पार्षद लोकेश साहू, महेश बोयत, विनोद विजय, विनय पांडया, हीराचंद खूंटेटा, खुशपाल गुर्जर, रितेश जैन, नवीन सोनी, मनोज कुमावत, दशरथ चौधरी, भगवत सोनी, सलीम मेवाती, इंसाफ अली शोरगर सहित अन्य सीएलजी सदस्य तथा पुलिस मित्र व ग्राम रक्षक मौजूद रहे।