Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनसर्वोच्च न्यायालय के सुझावों का किया समर्थन, लागू करने की मांग, जिला...

सर्वोच्च न्यायालय के सुझावों का किया समर्थन, लागू करने की मांग, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 28 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान भील समाज विकास समिति ने बुध्वार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान को राष्ट्रपति के नाम लिखा ज्ञापन देकर सर्वोच्च न्यायालय की ओर से आरक्षण में उप वर्गीकरण (कोटे में कोटा) के निर्णय का समर्थन किया है। साथ ही राज्य सरकार से इस निर्णय को जल्द लागू करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय में एससी, एसटी वर्ग में आरक्षण से व सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक स्तर से वंचित पिछड़ी जातियों के सामाजिक उत्थान के लिए सुझाव दिया गया था।

मुख्यधारा से जोड़ना जरूरी ज्ञापन में बताया कि भील, गरासिया, सहरिया आदि जातियां एसटी वर्ग में आती हैं। जो सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत व समर्थन करती हैं। इस निर्णय से इन जातियों के लोग भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सम्मानित जीवन यापन कर सकेंगे। इसलिए आरक्षण में उप वर्गीकरण के निर्णय को राजस्थान सहित अन्य राज्यों में लागू करवाया जाए। इस मौके पर सत्यनारायण, प्रधान भील, रमेश, सांवरलाल, नरेन्द्र कुमार, सोकरण, रामेश्वर, रामधन, दिलीप, नीरज, छीतर, भैरूलाल, दिनेश, राकेश सहित अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES