Wednesday, October 15, 2025
Homeशिक्षाशिक्षक संघ का जिला शैक्षिक सम्मेलन पुष्कर में, अजमेर व ब्यावर जिले...

शिक्षक संघ का जिला शैक्षिक सम्मेलन पुष्कर में, अजमेर व ब्यावर जिले के शिक्षक साझा करेंगे मंच, नई शिक्षा नीति पर होगा मंथन

केकड़ी, 23 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का 62वां जिला शैक्षिक सम्मेलन 26 व 27 सितंबर 2025 को पुष्कर में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में अजमेर व ब्यावर जिले के शिक्षक हिस्सा लेंगे। जिला अध्यक्ष रामधन जाट ने बताया कि दो दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन सत्र 26 सितंबर को दोपहर 12:15 बजे होगा। इसके बाद सभी ब्लॉक अध्यक्ष व मंत्री अपने-अपने ब्लॉक की समस्याओं व नवाचारों पर अपने विचार रखेंगे। अन्य शिक्षक साथी भी अपनी बात कह सकेंगे। सम्मेलन के दूसरे दिन यानी 27 सितंबर को ‘खुला मंच’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नई शिक्षा नीति एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में भविष्य की रणनीति व कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। सम्मेलन की संयोजिका डॉ. रोशन श्रीमाली ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

विभिन्न ब्लॉक में नियुक्त किए पर्यवेक्षक: प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विष्णु कुमार तेली ने बताया कि अजमेर व ब्यावर का संयुक्त सम्मेलन होने से दोनों जिलों के शिक्षकों के लिए यह एक गौरव का क्षण है। प्रदेश उपसभा अध्यक्ष कैलाश गौड़ ने बताया कि सम्मेलन में एमडीएम (मिड-डे मील) में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न ब्लॉकों से पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। जिनमें सावर से चांदमल खटीक व हबीबुर रहमान, कादेड़ा से विक्रांत वैष्णव व राजेंद्र लक्षकार, बघेरा से प्रकाश चौधरी व दिनेश कुमार पंवार, केकड़ी से गणेश लाल पारीक व कैलाश झारोटिया, भिनाय से भागचंद जैन व शांतिलाल एवं किशनगढ़ से राजकुमार शर्मा व मनीष साहू शामिल है।

RELATED ARTICLES