केकड़ी, 24 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका द्वारा आयोजित तेजा मेला 2025 का शुभारम्भ सोमवार 25 अगस्त को होगा। इस अवसर पर सुबह पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर से विशाल कलश यात्रा एवं ध्वजा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर पालिका परिसर पहुंचकर सम्पन्न होगी। यहां झण्डारोहण के साथ मेले का शुभारम्भ होगा। अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल होगी। बैण्ड बाजों के साथ निकलने वाली शोभायात्रा में रंगारंग प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ 26 को: मेला संयोजक कैलाश चौधरी ने बताया कि 26 अगस्त को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया जाएगा। जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता एवं दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता शामिल की गई है। खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन 27 अगस्त को होगा। दिनांक 28 अगस्त को सायं 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे सुप्रसिद्ध गायक कलाकार छोटू सिंह रावणा सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। दिनांक 29 अगस्त को रात्रि में कमला क्रियेशन हाऊस द्वारा रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

कवि सम्मेलन 31 अगस्त को: नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि दिनांक 30 अगस्त को रात्रि में राजस्थानी सिंगर मधु भट्ट द्वारा राजस्थानी व देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। दिनांक 31 अगस्त को सांय 8 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमे बुद्धिप्रकाश दाधीच, योगेन्द्र शर्मा, सुनिल व्यास, डाॅ. केसर देव मारवाड़ी, हीरामणि वैष्णव, प्रिती पाण्डे, मनोज गुर्जर, सुरेश लावा, कमलेश शर्मा एवं देवकरण मेघवंशी सहित देश के कई ख्यातिनाम कवि काव्य प्रस्तुतियां देंगे।

गोकुल शर्मा प्रस्तुत करेंगे सुमधुर भजन: दिनांक 01 सितम्बर को सायं 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे सुप्रसिद्ध गायक कलाकार गोकुल शर्मा सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। दिनांक 02 सितम्बर को दोपहर 2 बजे पगड़ी बंधन एवं मुख्य उत्सव तेजा दरबार तथा पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 02 सितम्बर एवं 03 सितम्बर को सायं 7 बजे से तेजाजी का मारवाड़ी खेल प्रस्तुत किया जाएगा।