Tuesday, January 20, 2026
Homeमनोरंजनकलश यात्रा व झण्डारोहण के साथ 9 दिवसीय तेजा मेले का हुआ...

कलश यात्रा व झण्डारोहण के साथ 9 दिवसीय तेजा मेले का हुआ शुभारम्भ, तेजाजी के थान पर पूजा अर्चना कर की सुख समृद्धि की कामना

केकड़ी, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका के तत्वावधान में आयोजित ऐतिहासिक व सुप्रसिद्ध तेजा मेले का उद्घाटन गुरुवार को विधिवत पूजा अर्चना एवं झण्डारोहण के साथ किया गया। सबसे पहले प्राचीन चारभुजा मन्दिर में विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके बाद यहां से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। बैन्ड़-बाजों के साथ निकली विशाल कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पालिका परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई। यहां तेजाजी के थान पर अतिथियों, पार्षदों एवं पालिका कर्मचारियों ने विधिवत पूजा अर्चना की व सुख समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना के बाद नगर पालिका परिसर में तेजा मेले का झण्डारोहण किया गया।

केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा में झण्डा लेकर चलते जनप्रतिनिधि एवं अन्य।

मेले से बढ़ता आपसी सौहार्द: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मेले व त्यौहार भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग है। ये विभिन्न धर्मों व संस्कृति को आपस में जोड़ने का कार्य करते है तथा इससे आपसी सौहार्द व भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। लोक देवताओं के प्रति श्रद्धा के चलते बरसों पुरानी परम्पराएं आज भी जीवंत बनी हुई है। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा, मेला संयोजक कैलाश चौधरी, कनिष्ठ अभियंता घासीलाल गुर्जर, लेखाधिकारी भागचन्द बैरवा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, राकेश पारीक, किशन गुर्जर, विमल दाधीच, शशिकान्त दाधीच, राकेश पारीक, मईनुद्दीन शेख समेत अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES