केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह थाना पुलिस ने चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास करने के चार माह पुराने मामले में एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डो ने बताया कि भासू निवासी रमेश माली पुत्र किशनलाल माली ने गत 31 जनवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भाई राजेश माली उर्फ लाला मध्य रात्रि के समय अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था।

समझाना पड़ा भारी रमेश माली समझाने गया तो राजेश ने मारने की नीयत से उसकी पीठ पर धारदार चाकू घोंप दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टोडारायसिंह में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने भादसं समेत आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। लेकिन गिरफ्तारी के डर से आरोपी प्रकरण दर्ज होते ही फरार हो गया। पुलिस द्वारा लगातार प्रयास करने के बाद भी आरोपी का कहीं पता नहीं चला। आरोपी की गिरफ्तारी में देरी से पुलिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।
दो हजार रुपए का इनाम था घोषित घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरु की। तलाशी के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजेश माली उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डो, एएसआई सत्यनारायण, कांस्टेबल शुभकरण, राकेश, राजेश, महेन्द्र व मनराज शामिल है।